थाना महाराजपुरा पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में मरीज की हत्या के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर19 अगस्त 2025।महाराजपुरा थाना पुलिस ने एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण मुरारी दीक्षित है, जो इस मामले में फरार चल रहा था।

यह मामला तब सामने आया जब त्यागी नगर, मुरार के रहने वाले कपिल शर्मा ने महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई पंकज शर्मा की मारपीट कर हत्या कर दी गई है। इस शिकायत पर, पुलिस ने तुरंत अप.क्र. 413/25, धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच और मेडिकल रिपोर्ट में यह पाया गया कि मृतक पंकज शर्मा के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं और उनकी मौत का कारण यही चोटें थीं। साक्ष्यों के बयानों के आधार पर यह भी पता चला कि 12 अगस्त 2025 की रात करीब 3 बजे, संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में पंकज शर्मा के साथ विशाल कांकर, हर्ष शिन्दे, रवि तोमर, धर्मेंद्र जादौन और कृष्ण मुरारी ने बेरहमी से मारपीट की थी।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 अगस्त 2025 को एक आरोपी, रवि तोमर पुत्र स्व. मुन्ना सिंह तोमर, उम्र 31 साल, निवासी न्यू विवेक नगर, ठाटीपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार जुटी हुई थी। आरोपियों की तलाश में पुलिस भिंड और इटावा तक पहुंची। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि इस मामले का एक और आरोपी, कृष्ण मुरारी दीक्षित, अपने गांव पचदेवरा थाना इकदिल, जिला इटावा से कहीं जाने की फिराक में है।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृष्ण मुरारी दीक्षित पुत्र स्व. श्री गणेश दीक्षित, उम्र 48 साल, निवासी ग्राम महातुआ, थाना इकदिल, जिला इटावा (उ.प्र.) बताया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी में इस मामले को सुलझाने और फरार आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, उनि. राजीव सोलंकी, उनि. श्यामसुंदर कुशवाह, आर. शिवराज सिंह, आर. भानु सिंह सिकरवार, आर. अनिल गुर्जर, आर. रुस्तम गुर्जर, आर. ध्रुव सिंह, आर. राजकुमार, आर. आनंद यादव, और आर. देवेंद्र गुर्जर की टीम की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *