थाना आंतरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को पकड़कर उससे चोरी की 01 बुलेट मोटर सायकिल की जप्त
ग्वालियर17जून2025। थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक गीतेष शर्मा के द्वारा दिनांक बीते रोज थाना बल की एक टीम को थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम कल्याणी, रेलवे ब्रिज के पास वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। दौराने वाहन चेकिंग छीमक तरफ से एक काले रंग की बुलेट मोटर साइकिल आती दिखी, जिसे पुलिस टीम द्वार रोककर चेक किया गया तो उसके पीछे कोई नंबर लिखा नहीं पाया गया और आगे नम्बर प्लेट के स्थान पर पुलिस लिखा था। चेकिंग में रोके गये बुलेट सवार युवक से मोटर साइकिल के कागजात चाहे गये तो उसने नहीं होना बताया।
पुलिस द्वारा चेकिंग में पकड़ी गई बुलेट मोटर साइकिल के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर को पुलिस के एप पर डालकर चेक किया गया तो उक्त मोटर साइकिल रामसेवक परिवार पुत्र रघुनाथ परिहार निवासी भरथरी चक के नाम रजिस्टर होना पाया गया।
उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मनोज गुर्जर निवासी ग्राम मेवदा थाना सिविल लाईन हाल विसमिल नगर थाना सिविल लाईन मुरैना का होना बताया। पकड़े गये बुलेट चालक से गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी करना बताया।
उसके बाद पुलिस द्वारा रामसेवक से फोन पर बुलेट मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरी बुलेट मोटर साइकिल करीब आठ माह पहले चोरी चली गई है और जिसकी रिपोर्ट मैने थाना आंतरी में की है।

उक्त बुलेट मोटर साइकिल की थाना आंतरी के अपराध क्रमांक 169/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गया मसरूका होने से आरोपी मनोज गुर्जर से विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये वाहन चोर से पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद वाहन:- एक बिना नम्बर की बुलेट मोटरसाइकिल कीमती करीबन 1,50,000/- रुपये।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक गीतेश शर्मा, सउनि जगमोहन सिंह यादव, प्रआर. संजीव निगम, आर. श्रीकृष्ण की सराहनीय भूमिका रही।