
ग्वालियर25अगस्त2022।ग्वालियर पुलिस ने आप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है सुरेंद्र के खिलाफ करीब पांच महीने पहले धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद से ही वो फरार चल रहा था बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे सिटी सेंटर इलाके से उठा लिया। आरोपी लोकायुक्त में कार्यवाहक इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त में पदस्थ रहे पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने एक युवक को नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसा लिया, जिसके बाद वो लगातार युवक के साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा, लेकिन युवक की नौकरी तो लगी नही, बल्कि सुरेंद्र उसे अब धमकाकर गलत काम कर रहा था सुरेंद्र की जबरदस्ती से परेशान युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी चोरी छिपे बना लिया। और पुलिस को पूरी बात बताकर वो वीडियों भी सौंप दिया, अपने ही विभाग के इंस्पेक्टर की इस हरकत से अधिकारी भी सन्न रह गए, लिहाजा तत्काल ही उसके खिलाफ थाना विश्वविधालय में मार्च 2022 में मामला दर्ज किया गया, जिसकी भनक आरोपी इंस्पेक्टर को लग गई और वो फरार हो गया था। बताया गया है कि आरोपी ने करीब 9 महीने तक पीडित युवक का शोषण किया था
गौरतलब है कि आरोपी पुलिस इंसपेक्टर पहले सेना में था वहां से रिटायर होकर उसने पुलिस विभाग में नौकरी हासिल की थी पुलिस को ये भी पता चला है कि पूर्व में आरोपी इस तरह की हरकत कर चुका है लेकिन पीडित ने लोकलाज के चलले शिकायत नही की थी बहरहाल पुलिस विभाग को बदनाम करने वाला इंसपेक्टर सुरेंद्र यादव पुलिस के हत्थे चढ चुका है।