ग्वालियर, 25 सितम्बर2025। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और सगाई टूटवाने की धमकी देने वाले आरोपी बीएसएफ जवान को ठाठीपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश सोलंकी (30) बीएसएफ की 38वीं बटालियन, जैसलमेर में आरक्षक पद पर पदस्थ है।
क्या है मामला
7 सितम्बर को पीड़िता (परिवर्तित नाम) निवासी ठाठीपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी राजेश सोलंकी, जो उसका दूर का चाचा है, वर्ष 2022 से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। विरोध करने पर उसने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 3 मार्च 2025 को जब पीड़िता की सगाई किसी अन्य युवक से तय हुई तो आरोपी ने घर आकर मारपीट की और परिवार को गालियां दीं। उसने धमकी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से खत्म कर देगा। शिकायत पर ठाठीपुर थाने में धारा 69, 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
इंदौर से दबोचा गया आरोपी
जांच में सामने आया कि आरोपी राजेश सोलंकी बीएसएफ में पदस्थ है और 11 सितम्बर से छुट्टी पर गया है। पुलिस ने पहले उसके पैतृक घर मुरैना और फिर अन्य ठिकानों पर तलाश की। बाद में सूचना मिली कि वह इंदौर की ओमेक्स सिटी में छिपा है। जिस पर पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता के जरिए 24 सितम्बर को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ग्वालियर लाकर ठाठीपुर थाने में विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की अपील
ग्वालियर पुलिस ने कहा है कि इस तरह के मामलों में कोई भी पीड़िता डर या सामाजिक दबाव के कारण चुप न रहे। तुरंत थाने में रिपोर्ट करें ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िताओं की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ठाठीपुर निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक बलराम मांझी, आरक्षक रुपसिंह, आरक्षक विजय गुर्जर और साइबर सेल के आरक्षक शिव कुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही।