1 हजार में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

सांकेतिक चित्र

ग्वालियर। 02.03.2023। दिनांक 01.03.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर में पंजीबद्ध फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के अपराध में वांछित चल रहे आरोपियों में से एक आरोपी के थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीगंज में अपने घर पर आने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम से मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर उक्त प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) द्वारा उक्त प्रकरण के फरार आरोपी को पकड़ने हेतु थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम को लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री चन्द्रभान सिंह चड़ार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव के द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण के आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार लक्ष्मीगंज में उक्त आरोपी के घर पहुंची तो प्रकरण में वांछित आरोपी को घर से पकड़ लिया। प्रकरण के अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त प्रकरण में उसके दो अन्य साथी हैं, जिसमें से एक ठाकुर बाबा रोड डबरा तथा दूसरा थाना चीनोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़ी सालमपुर में रह रहा है। पकड़े गये आरोपी के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठाकुर बाबा रोड डबरा एवं थाना चीनोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़ी सालमपुर से प्रकरण में फरार अन्य दो आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लेपटॉप एवं मोबाइल जप्त किये गये हैं। उक्त तीनों आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। पकड़े गये आरोपियों द्वारा अभी तक कितने फर्जी प्रमाण पत्र बनाये है इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि फरियादी सुमंत सिंह चौहान निवासी उटीला ने थाना बहोड़ापुर आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि मुझे अपनी बच्ची के स्कूल में प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, तभी मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि शील नगर बहोड़ापुर में एक हजार रूपये लेकर जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। मेरे द्वारा अपनी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र इनसे बनवाया गया था उसे जब मैने नगर निगम ग्वालियर में चैक कराया तो उनके द्वारा उसे फर्जी बताया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहोड़ापुर में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 653/22 धारा 420,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, सउनि दलवीर सिंह, प्र.आर. संतोष मिश्रा, बृजेन्द्र जाट, आरक्षक विजय सिंह गुर्जर, रूस्तम सिंह, अनुवेन्द्र सिंह, राम अवतार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *