सम्पत्तिकर जमा नहीं करने पर पीएनसी कंपनी एवं श्रीनारायण फिलिंग स्टेशन पर तालाबंदी

ग्वालियर05 मार्च 2025- सम्पत्तिकर जमा नहीं करने पर सडक निर्माण कम्पनी (पीएनसी) एवं श्री श्री नारायण फिलिंग स्टेशन शिवपुरी लिंक रोड को सील्ड (तालाबंदी की गयी) करने की कार्यवाही नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई।
उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार सम्पत्तिकर जमा न करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड-59 में स्थित सडक निर्माण कम्पनी (पीएनसी) पर सम्पत्तिकर रूपये 40 लाख से अधिक सम्पत्तिकर बकाया होने पर कम्पनी के ऑफिस को सील्ड किया गया। इसके पूर्व में रोड निर्माण कम्पनी (पीएनसी) को नगर पालिक निगम अधिनियम 173 एवं 174 के नोटिस जारी किये गये थे, किन्तु कम्पनी ने सम्पत्तिकर का भुगतान नहीं किया।
इसी क्रम में श्री नारायण फिलिंग स्टेशन शिवपुरी लिंक रोड स्थित सम्पत्ति वार्ड 59 में सम्पत्तिकर राशि 260000 रूपये से अधिक बकाया होने पर सील्ड (तालाबंदी) की गयी, तालाबंदी से घबडाकर सम्पत्ति स्वामी द्वारा 189756 रूपये का चैक के माध्यम भुगतान किया गया एवं शेष राशि इसी माह के तीसरे सप्ताह में देने का वचन दिया गया है।
इसके साथ ही आईआईटीटीएम महाविद्यालय गोविन्दपुरी यूनिवर्सिटी रोड सेवा प्रभार शुल्क रूपये 212 लाख के भुगतान हेतु डायरेक्टर से चर्चा की गयी, डायरेक्टर ने स्वयं दिल्ली पहुँच कर इसी सप्ताह फंड (राशि) लाकर सेवा प्रभार शुल्क का भुगतान किये जाने का आश्वसन दिया गया है। स्मरण हो कि सेवा प्रभार का भुगतान न होने से नम्बवर 2024 के अंतिम सप्ताह में आईआईटीटीएम का सभागार सील्ड किया गया था, डायरेक्टर को यह भी बताया गया कि भुगतान न होने की स्थिति में नगर पालिक निगम अधिनियम धारा 175 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही के लिये निगम स्वतंत्र होगा।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी बडे बकायादरों से यह आग्रह किया गया, कि सभी कर दाताओं (राज्य,केन्द्र शासन की सम्पत्तिया) सम्पत्तिकर, सेवा-प्रभार, सर्विस चार्ज की राशि शहर के विकास हेतु नगर निगम ग्वालियर कोष में जमा करावे, न कराये जाने की स्थिति में नगर निगम ग्वालियर आपकी सम्पत्ति के विरूद्ध वैधानिक (तालाबन्दी) की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान ए.पीटी.ओ. श्री महेन्द्र शर्मा, कर संग्रहक श्री दीपक सोनी, श्री विष्णु श्विहरे व मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *