पीएम सूर्य घर योजना शुरू, सोलर प्लांट लगवाने पर 30 से 78 हजार की मिलेगी सब्सिडी

एक से तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर मिलती है आकर्षक सब्सिडी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पीएम सूर्य घर योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की

पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगी देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली

ग्वालियर, 12 मार्च 2024/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पीएम सूर्य घर योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रूपये, दो किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवॉट या उससे ऊपर के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। ग्वालियर जिले के निवासी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। देशभर के एक करोड़ उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्वालियर व चंबल, भोपाल, एवं नर्मदापुरम् संभाग के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने जा रही है। पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना है। पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर लोग पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं।
गौरतलब है कि दिसम्बर-2023 की स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा प्रति किलोवॉट 14 हजार 588 रूपए की सब्सिडी दी जा रही थी जो कि जनवरी-24 में बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवॉट कर दी गई थी। जिसे अब और बढ़ाकर दो किलोवॉट तक 30 हजार रुपए प्रति किलोवॉट कर दी गई है। इसी तरह दिसंबर की तुलना में 13 फरवरी 2024 के बाद लगने वाले दो किलोवॉट तक के सौर्य संयन्त्र पर मिलने वाली सब्सिडी 36 हजार रुपए के स्थान पर अब 60 हजार रुपए मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *