प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुँचे

ग्वालियर 19 नवम्बर 2021/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को शाम ट्रांजिट विजिट पर यहाँ ग्वालियर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर हैलीकॉप्टर से पधारे। उनके साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी पधारे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी व श्री नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इनके अलावा पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अविनाश शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *