ग्वालियर 05 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा को लेकर जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं वे पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। सभी व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों और निर्धारित समय सीमा में पूरी हो जाएँ। इस आशय के निर्देश अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए। मौजूदा माह के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का लोकार्पण प्रस्तावित है।