मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच में अर्जुन शर्मा एकादश ने अंकित पाल एकादश को 2–1 से हराया
ग्वालियर, 7 अक्टूबर2025।खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के दर्पण हॉकी स्टेडियम पर कल बीते सोमवार को आयोजित मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच में रोमांचक मुकाबले के बाद अर्जुन शर्मा एकादश ने अंकित पाल एकादश को 2–1 से पराजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पीयूष जैन, राष्ट्रीय सचिव – फिजिकल एजुकेशन ऑफ इंडिया उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता पैफी (PAFI) के मध्यप्रदेश सचिव योगेंद्र कुशवाहा ने की।
मैच के 12वें मिनट में ध्रुव शर्मा ने शानदार मैदानी गोल कर अर्जुन शर्मा एकादश को बढ़त दिलाई। जवाब में 21वें मिनट में वंश श्रीवास्तव ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबर किया। निर्णायक क्षण 48वें मिनट में आया, जब सिद्धार्थ राठौर ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलते हुए अपनी टीम को 2–1 की जीत दिलाई।
मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “दर्पण हॉकी स्टेडियम की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना हर खिलाड़ी का दायित्व है। प्रशिक्षक अविनाश भटनागर के मार्गदर्शन में आप सबको अपने माता-पिता, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना है।”
उन्होंने पैफी के माध्यम से भविष्य में खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अविनाश भटनागर, रितु अनामिका तिर्की, अमन बाल्मिक, नरेश दंगरोलिया और गरिमा शर्मा ने किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के इंचार्ज अविनाश भटनागर (एनआईएस हॉकी कोच) ने किया।