दतिया/ग्वालियर10नवंबर2023।मेडिकल कॉलेज दतिया में पीजी काउंसलिंग के मॉप अप राउंड की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् लगभग सभी सीट भर गई हैं, एवं सभी पीजी डॉक्टर्स अस्पताल एवं कॉलेज में कार्यरत हैं! इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए डा. मनोहर भाटिया द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत कुल 46 सीट्स में से 41 सीट्स भर गई हैं, स्टेट कोटे की केबल फिजियोलॉजी की एक सीट खाली रही, जबकि ऑल इण्डिया कोटे की कुल चार सीट्स खाली रही, जिसमें फिजियोलॉजी की एक सीट, बायोकेमिस्ट्री की एक सीट, पैथोलॉजी की एक सीट व प्रसूति विभाग की एक सीट शामिल है!
मेडिकल के जनसम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि कुल 41 रेजिडेंट डॉक्टर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को उपलब्ध हुए हैं! मेडिकल कॉलेज के डीन डा. दिनेश उदैनियाँ द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज दतिया में ज्वाइन करने वाले पीजी छात्र छात्राओं को बेहतर ट्रेनिंग दिलाना हमारा ध्येय है ताकि ये छात्र भविष्य में एक अच्छे चिकित्सक बनकर मानवता की सेवा करें एवं देश विदेश में दतिया मेडिकल कॉलेज का नाम लिया जाए!