स्थाई वारंटी डॉक्टर गिरफ्तार, चैक बाउंस के 8 मामलों में दो साल से था फरार

ग्वालियर। 29.08.2023। आगामी विधानसभा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी तथा धोखाधडी के प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना ठाठीपुर के चैक बाउंस के प्रकरण में दो बर्ष से फरार चल रहा स्थाई वारंटी डॉ दशरथ सिंह पुत्र रामदीन परिहार जाटव उम्र 40 साल निवासी – हरिपुरम कॉलोनी थाटीपुर जिला ग्वालियर रक्षाबंधन पर अपने घर आया हुआ है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम श्री गजेन्द्र वर्धमान एंव डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे ने क्राइम ब्रांच व थाना ठाठीपुर की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एंव सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार व थाना प्रभारी ठाठीपुर निरी0 सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव ने क्राइम ब्रांच व थाना ठाठीपुर की संयुक्त टीम को उक्त वारंटी को पकड़ने हेतु उसके घर पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वांरटी के घर पर दबिश देकर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये वारंटी से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि वह वर्तमान में कस्बा कोतमा जिला अनूपपुर में क्लिनिक चला रहा था। आज वह रक्षाबंधन मनाने के लिये घर आया और पकड़ा गया। उक्त पकड़े गये आरोपी चैक बाउंस के 40 लाख रूपये के लेनदेन के मामले में 02 बर्ष से फरार चल रहा था।

जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इसके द्वारा पार्टनरशिप में मुस्कान नाम से हॉस्पीटल खोला था। जिसमें से घाटा पड़ गया और इसके पार्टनरों ने बैंक में चैक लगा दिये जो बाउंस हो गये थे। जिस पर आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा कुल 08 वारंट जारी किये गये थे, जिसमें 05 स्थाई व 03 गिरफ्तारी वारंट है।

मुख्य भूमिकाः- क्राइम ब्रांच टीम- सउनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर0 विकास सिंह, आर0 योगेन्द्र सिंह, पवन झा, राजवीर कुशवाह, जैनेन्द्र गुर्जर, सोनू प्रजापति,

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी ठाठीपुर निरी0 सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव, थाना ठाठीपुर टीमः- प्र.आर0 अजय शर्मा, राजेश सिकरवार, म.आर0 अर्चना मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *