3500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों ट्रेप, छुट्टी के चलते रिश्वत लेने फरियादी को घर ही बुला लिया

ग्वालियर/मुरैना31अगस्त2022 । लोकायुक्त संगठन ग्वालियर की टीम ने मुरैना के एक रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी 3500 रूपए की रिश्वत लेते हुए पकडा गया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्वालियर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि पटवारी अरूण शर्मा मुरैना के गंजरामपुर हलके में पदस्थ है मुरैना की गंजरामपुर तहसील में रहने वाले भगवान सिंह नागर से जमीन के नामांतरण के एवज में पटवारी अरूण शर्मा ने सात हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। फिर सौदा पांच हजार रूपये में पट गया। इसी सौदे की पहली किश्त  के रूप में जैसे ही फरियादी भगवान सिंह नागर ने पटवारी अरूण शर्मा को उसके घर भरोसी की धर्मशाला दत्तपूरा मुरैना पर साढे तीन हजार रूपये दियेस, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।

पटवारी को पकडने वाली टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर बृजमोहन नरवरिया ने किया। टीम में राघवेन्द्र तोमर, रानी लता नामदेव, भरत किरार, प्रधान आरक्षक इस्माइल खां, हेमंत शर्मा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *