मौत का मुआवजा दिलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा पटवारी रंगे हाथों पकड़ा

सागर/ग्वालियर27अक्टूबर2023।सागर लोकायुक्त ने एक ऐसे पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जो एक व्यक्ति की मौत पर मिलने वाली राहत राशि दिलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा था। लोकायु्क्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक जगत सिंह यादव s/o श्री नंदू यादव, ग्राम रामपुर तह. अमानगंज जिला पन्ना के भाई की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर मिलने वाली राहत राशि मिलनी थी

ये राशि आवेदक को दिलवाने के एवज में 7000/- रु की रिश्वत की मांग देवेन्द्र प्रजापति आरोपी पटवारी, हल्का रामपुर तहसील अमानगंज जिला पन्ना द्वारा की गई थी, जो आज दिनांक को आरोपी पटवारी के कहने पर सह आरोपी शालीगराम सोनी द्वारा रिश्वत राशि आवेदक से ली गई, जिसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया।

आरोपी पटवारी के कहने पर सहआरोपी ये रिश्वत की रकम अमानगंज बस स्टैंड पर ले रहा था यहीं लोकायुक्त की टीम ने इसे ट्रेप किया। कार्यवाही करने वाली टीम में ट्रेपदल प्रभारी-उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मंजू सिंह, ट्रैप कर्ता अधिकारी निरीक्षक केपीएस बेन, ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आर. महेश हजारी,आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष व्यास, संजीव अग्निहोत्री, राघवेंद्र सिंह शामिल रहे। कार्यवाही का मार्गदर्शन एसपी लोकायुुक्त सागर योगेश्वर शर्मा का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *