ग्वालियर/गुना 12अक्टूबर2023। ग्वालियर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मामला अशोकनगर का है जहां सागर के रहने वाले आवेदक ने पटवारी की लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी।
लोकायुक्त एसपी ग्वालियर रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को आवेदन बाबू सिंह दांगी पुत्र श्री गजराज सिंह दांगी निवासी ग्राम पड़रई जिला सागर ने शिकायत की थी कि उसने नानोटी ग्राम में जमीन खरीदी है जिसका नामांतरण करने के लिए पटवारी राजेश श्रीवास्तव उससे ₹20000 की मांग कर रहे हैं पटवारी की आवाज उसने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली है।
जिस पर दिनांक 11/10/ 23 को आरोपी श्री राजेश श्रीवास्तव पटवारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/23 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का पंजीबद्ध की गई है और आज दिनांक 12/10/23 को ट्रैप की कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी राजेश श्रीवास्तव पुत्र श्री लखन लाल श्रीवास्तव पटवारी हल्का नंबर 29 तहसील बहादुरपुर जिला अशोकनगर निवासी वार्ड नंबर 2 शिव मंदिर के पहले न्यू सिटी कॉलोनी गुना जिला गुना को, ₹20000 की राशि लेते हुए उसके शासकीय आवास तुलसी कॉलोनी मुंगावली जिला अशोकनगर पर रंगे हाथों ट्रैप किया गया है।