ग्वालियर 20अक्टूबर2022।ग्वालियर लोकायुक्त ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पटवारी नामांतरण के एवज में ₹10000 की रिश्वत ले रहा था पटवारी इससे पहले फरियादी से ₹15000 की रिश्वत वसूल कर चुका था आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई जारी है
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी सत्येंद्र सिंह गुर्जर पुत्र विद्या राम गुर्जर आयु 29 निवासी नूराबाद तहसील बानमोर जिला मुरैना ने शिकायत की थी कि उसने ग्वालियर के महाराज पूरा क्षेत्र में एक 1200 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है जहां पर वह मकान बनाकर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रखेगा, इस प्लॉट के नामांतरण के लिए पटवारी अरविंद गोयल पुत्र अजीत गोयल आयु 51 निवासी इंद्रमणि नगर b-54 ग्वालियर ₹25000 की रिश्वत मांग रहा था जिसमें से ₹15000 शादी से पहले ही ले चुका था लेकिन उसके बाद भी नामांतरण नहीं कर रहा था
जिससे परेशान होकर फरियादी ने एसपी लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद ट्रैप की कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त संगठन ग्वालियर ने आरोपी पटवारी को उसके आवास इंद्रमणि नगर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पटवारी ने अपने आवास में ही निजी ऑफिस भी बना रखा था जिसमें बाकायदा एक ऑपरेटर भी काम करता था
एसपी लोकायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई शासकीय सेवक किसी काम के बदले अनुचित मांग करता है या रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है