ग्वालियर/शिवपुरी17जून2025| लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी जिले के खनियाधाना में पदस्थ एक पटवारी को उसके ही कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, रिश्वत की राशि बरामद करने के बाद उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में उसकी मदद करने वाले तहसील में पदस्थ चौकीदार और एक प्राइवेट व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है।
ग्वालियर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा के मुताबिक शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम बामौर कला, मजरा चौकाखेडा निवासी सुखदेव यादव ने उनके कार्यालय में एक शिकायती आवेदन देकर हल्का पटवारी पर रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाये थे। सुखदेव यादव ने आवेदन में बताया कि उसकी चाची नंदकुअर की कृषि भूमि ग्राम बामौरकला, मजरा चौकाखेडा तहसील खनियाधाना में है। इस कृषि भूमि का सीमांकन करने के बदले में हल्का पटवारी रघुराम भगत 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
आवेदन मिलने के बाद ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने इसका सत्यापन कराया। सत्यापन के लिए टेप रिकॉर्डर दिया गया, बातचीत के दौरान पटवारी ने सुखदेव के अनुरोध पर रिश्वत की राशि कम करके 8, 000 रुपये रिश्वत की मांग की। सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी रघुराम भगत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। अपराध पंजीबद्ध करने के बाद लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की टीम गठित की गई, ये टीम आज पटवारी रघुराम भगत के बताये उसके निजी कार्यालय पर आवेदक के साथ पहुंची आवेदक से जैसे ही 8,000 रुपये रिश्वत की राशि पटवारी को दी लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया और रिश्वत राशि बरामद कर ली, लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में उसका सहयोग करने वाले तहसील के चौकीदार नंदलाल और प्राइवेट व्यक्ति दिनेश कुमार लोधी को आरोपी बनाया है।