पुश्तैनी जमीन में नाम सुधारने के लिए पटवारी ने मांगी 42 हजार की घूस, पहली किश्त रंगे हाथों पकड़ा

ग्वालियर06अक्टूबर2025। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी पुस्तैनी जमीन में नाम सही कराने के एवज में 42 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। सोमवार को वह पहली किस्त के रूप में 14 हजार रुपए जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे परिसर में ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।

लोकायुक्त एसपी निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी अमन शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 08, मकान नंबर 27, मेहगांव, जिला भिंड को रंगेहाथ पकड़ा है। शिकायत रठियापुरा, गौरमी (भिंड) निवासी किसान संजय सिंह ने की थी, जिसने बताया था कि आरोपी पटवारी नाम सुधारने के एवज में 42 हजार रुपए की मांग कर रहा है।

शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की योजना बनाई। सोमवार को जैसे ही किसान संजय सिंह ने पहली किस्त के रूप में 14 हजार रुपए पटवारी को दिए, टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 7, 13(1)(बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ट्रैप टीम में डीएसपी विनोद कुशवाह, निरीक्षक बलराम सिंह एवं अभिषेक वर्मा, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र पवैया, हेमंत शर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र सेमिल, प्रशांत सिंह, विनोद शाक्य, रवि सिंह और वाहन चालक बलवीर सिंहविशंभर सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *