
ग्वालियर/मुरैना। 4 सितंबर 2023। लोकायुक्त संगठन ग्वालियर ने नामांतरण की एवज में रिश्वत ले रहे एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पटवारी ₹15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है आरोपी पटवारी का नाम सुरेश बंजारा बताया गया है
लोकायुक्त एसपी ग्वालियर रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन नामांतरण अमल करने के एवज में आरोपी पटवारी सुरेश बंजारा हल्का नंबर 93 तह.जोरा जिला मुरैना द्वारा आवेदक केंद्र सिंह सिकरवार पुत्र श्री धनीराम सिंह सिकरवार से ₹15000 रुपए की मांग की गयी । आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की, जिस पर विधिबत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक4/09/2023 को आवेदक से रिश्वत राशि 15 हजार लेते हुए पटवारी सुरेश बंजारा को उसके आवास नवोदय कॉलोनी मुरैना (म०प्र०) में पकड़ा गया ।
इस पूरे मामले में खास बात यह भी रही कि आरोपी पटवारी को रिश्वत देने से पहले फरियादी ने फोन लगाकर पूछा भी था कि आज तो पटवारियों की हड़ताल है आप मिल भी पाएंगे तो इसके जवाब में आरोपी पटवारी ने कहा था की हड़ताल है तो दफ्तर नहीं जाएंगे लेकिन घर पर मिलने में क्या परेशानी है