पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए

सागर/ग्वालियर09अगस्त2023। सागर के लोकायुक्त संगठन ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है दोनों ₹18000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं सागर के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया क्या आवेदक उमेश कुमार प्रजापति उम्र 32 वर्ष रेपुरा प्रजापति मोहल्ला वार्ड नंबर 19 तहसील रैपुरा जिला पन्ना नए शिकायत की थी कि आवेदक के पक्षकारों गनेश लोधी.चेतराम लोधी. रायचंद लोधी के बी पी एल कार्ड बनवाने की एवज़ में रिश्वत मांग की गई थी । इस कार्य के लिये ₹20000 रुपए की मांग की गई, ₹2000 पूर्व में भागीरथ सेन को दे दिए गए थे बाकी बचे ₹18000 आज दिनांक को पटवारी द्वारा भागीरथ सेन को दिलाए गए । जिसके बाद आज कार्यालय में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है

आरोपी
(1) राम अवतार वर्मा पटवारी रेपुरा खास हल्का नंबर 30
(2) भागीरथ सेन कंप्यूटर ऑपरेटर तहसील कार्यालय रेपुरा

ट्रेपदल प्रभारी – बीएम द्विवेदी द्वारा कार्यवाही की गई

ट्रेप दल सदस्य -उ पु अ मंजू सिंह प्र. आर. सफीक खान आर. नीलेश पाण्डेय. आर. संजीव अग्निहोत्री. आर. आशुतोष व्यास आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर
मार्गदर्शन -पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *