ग्वालियर05अगस्त2025। मुरार की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर चेम्बर भवन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में एसडीएम-श्री नरेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-श्री कृष्ण लालचंदानी, उपायुक्त एवं मदाखलत प्रभारी-केशव सिंह चौहान, डीएसपी ट्रैफिक-श्री अजीत सिंह चौहान, ट्रैफिक टी.आई.-श्री अभिषेक रघुवंशी एवं मुरार थाना प्रभारी-श्रीमती नैना पटेल के साथ ही काफी संख्या में मुरार के व्यवसायी उपस्थित रहे|
बैठक के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि दाल बाजार एवं लोहिया बाजार की यातायात व्यवस्था के लिए किये गये प्रयास से वहां की यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है| इसी से प्रेरणा लेकर मुरार के व्यवसायियों ने मुरार की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक का प्रस्ताव रखा था जिस पर यह बैठक आयोजित की गई है| आपने कहा कि व्यवसायी अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें और इस बात पर अपने बाजार में सर्वसम्मति बनायें| इसके बाद अतिक्रमण हटाना एवं यातायात को सुगम बनाने का प्रबंध करना प्रशासन की जिम्मेदारी है| आज जो भी यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्णय लिये जायेंगे, उनका क्रियान्वयन 11 अगस्त से किया जायेगा ताकि रक्षाबंधन के त्यौहार पर किसी को परेशानी न हो|

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि दाल बाजार एवं लोहिया बाजार के बाद अब मुरार क्षेत्र के व्यापारीगण भी यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु सक्रिय रूप से आगे आ गए हैं| मुरार के व्यापारियों द्वारा दिए गए ठोस सुझाव, जैसे पार्किंग स्थलों का निर्माण, हॉकर्स ज़ोन की व्यवस्था, टर्निंग पॉइंट्स की स्पष्टता, और अवैध अतिक्रमण हटाना ये सभी प्रयास न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएंगे, बल्कि नागरिकों को भी राहत प्रदान करेंगे| इस समस्त प्रक्रिया में व्यापारी और प्रशासन का आपसी समन्वय ही हमारे एमपीसीसीआई के प्रयासों को सफलता की ओर ले जा रहा है|
बैठक में मुरार के व्यवसायियों ने एकमत से कहा कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान नहीं रखेंगे| साथ ही बताया कि मुरार के जितने भी चौराहे, उनके लेफ्ट टर्न को फ्री रखा जाना चाहिए 100 मीटर के दायरे में कोई भी हाथ ठेला, ई-रिक्शा, ऑटो, टेम्पो आदि न खड़े हों| बारादरी चौराहे पर जो रोटरी बनी है, उसे छोटा किया जाये और उसके बाद वहां लगे ट्रेफिक सिग्नल को चालू किया जाये| पथ विक्रेता तथा हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाये| मुरार के सभी बाजारों में पार्किंग लाइन डाली जाये, उसके बाद जो भी वाहन खड़े हों, उन पर चालानी कार्यवाही की जाये| माल रोड पर ज्यादा जाम लगता है, इसलिए इस रोड़ को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाये| सदर बाजार एवं अन्य मार्गों पर रोड के मध्य खड़े होने वाले ठेले वालों का हटाया जाये| बारादरी चौराहे पर दोपहर में 1 बजे से 4 बजे के बीच स्कूल की बसों का आगमन होता है, इस दौरान बरादरी चौराह पर यातायात एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाये ताकि जाम न लगे क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा जाम लगता है| मुरार में जितने भी संतर हैं वह सभी मार्गों से कनेक्टेड हैं लेकिन अतिक्रमण की वजह से इनसे वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है इसलिए यहां से अतिक्रमण एवं स्थायी रूप से रखे वाहनों को हटाया जाये| मुरार थाने के बगल से रखे जप्ती वाहनों से भी जाम लगता है, इसलिए उन्हें वहां से हटाया जाये| ऑटो स्टेण्ड पर संख्या से अधिक ऑटो खड़े होते हैं| बुलेट के सायरन, बिना नंबर की प्लेट एवं काली फिल्म वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाये|
दीर्घकालिक सुझाव-पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल जी गोयल द्बारा मुरार नदी के किनारे बनाई जाने वाली रिंग रोड को बनाया जाये जिससे मुरार की यातायात व्यवस्था का सुगम एवं स्थायी समाधान हो सके| वहीं मुरार में स्थान चिहिन्त करके मल्टीलेबल पार्किंग बनाई जायें|
उपायुक्त नगर निगम-श्री केशव सिंह चौहान ने कहा कि मुरार के व्यवसायियों द्बारा जो समस्याएं रखी गई हैं, उन पर लाइन ऑफ एक्शन तय करके 11 अगस्त से अतिक्रमण एवं ठेले वालों का हटाया जायेगा| चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों के सहयोग से यह कार्य पूर्ण किया जायेगा|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-श्री कृष्ण लाल चंदानी ने कहा कि चेम्बर ने शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सकारात्मक दिशा ली है| दाल बाजार एवं लोहिया बाजार की यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है तो मुरार में यह सुधार देखने को मिलेगा| आपकी समस्याओं के लिए हम संवेदनशील हैं| मल्टी लेबल पार्किंग एवं मुरार नदी के किनारे रिंग रोड दीर्घकालिक प्रस्ताव हैं, जिन्हें सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा जायेगा| बारादरी चौराहे एवं अन्य सभी चौराहों का लेफ्ट टर्न फ्री रखे जायेंगे और इस पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी| दोपहर 1 से 4 बजे के बीच मुरार थाना एवं यातायात पुलिस के जवान उपस्थित रहकर व्यवस्था को संभालेंंगे| माल रोड पर नो पार्किंग जोन के लिए विजिट करेंगे| सड़कों पर लाइन डालकर चालानी कार्यवाही की जायेगी| ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया जायेगा| बारादरी चौराहे की रोटरी एवं ट्रैफिक सिग्नल के संबंध में जो प्रस्ताव है, उसे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखकर क्रियान्वयन कराया जायेगा| बुलेट के सायरन, बिना नम्बर के वाहन एवं काली फिल्म वाले वाहनों पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जायेगा| आपने कहा कि जिस प्रकार दाल बाजार एवं लोहिया बाजार की यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ और उसकी चर्चा आज हो रही है,उसी प्रकार जब हम अगली बार बैठक करेंगे तो मुरार की व्यवस्थित यातायात का भी जिक्र जरूर होगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं|
एसडीएम-श्री नरेश गुप्ता ने कहा कि आज व्यवसायियों ने यातायात सुधार के लिए जो सहयोग की भावना दिखाई है, उससे 50 प्रतिशत समस्या खत्म हो गई है शेष प्रशासन दुरूस्त कर देगा| रोस्टर के मुताबिक अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी|
बैठक के अंत में आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा किया गया| बैठक में कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-सर्वश्री पारस जैन, के.के. महेश्वरी, दीपक गुप्ता, उपनगर मुरार उपसमिति के संयोजक-सुनील गोयल, सहसंयोजक-राहुल गोयल, यातायात उपसमिति के संयोजक-संजय कट्ठल, सर्राफ एवं स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष-संजय मंगल, गल्ला मण्डी अध्यक्ष-रूपेश गोयल, किराना संघ अध्यक्ष-मनोज राठौर, कपड़ा संघ अध्यक्ष-संदीप अग्रवाल, रेडीमेड कपड़ा संघ अध्यक्ष-बालकृष्ण अग्रवाल सहित काफी संख्या में मुरार के व्यवसायी उपस्थित रहे|