
ग्वालियर 24 मार्च 2025/ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि क्षेत्र का विकास ही मेरा मकसद है। विकास को गति देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने सोमवार को जिले के भितरवार क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने भितरवार में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम निर्माण का भूमिपूजन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय का लोकार्पण, नगर पंचायत भवन का लोकार्पण, अमृत योजना के अंतर्गत जल प्रदाय योजना एवं पाँच विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भितरवार विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा एवं श्री वीरेन्द्र जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। भितरवार क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिये हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिये कार्य किए जा रहे हैं। भितरवार क्षेत्र में भी विकास की अनेक परियोजनायें शुरू की गई हैं, जिनके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि नागरिकों की मांग पर मोहना में भी शीघ्र ही सीएम राइज स्कूल स्थापित कराने के सार्थक प्रयास किए जायेंगे। क्षेत्र के विकास के लिये अनेक सड़कों का निर्माण भी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया गया है, जिससे भितरवार भी अब मुख्य धारा में जुड़ गया है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में ग्वालियर व चंबल संभाग की तस्वीर और तकदीर बदली-बदली नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि विद्युत के क्षेत्र में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। आम उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत आपूर्ति हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डबरा एवं भितरवार क्षेत्र में विद्युत के उप सब स्टेशन निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।विद्युत के क्षेत्र में कोई भी समस्या हो तो उसके निराकरण के लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे।
भितरवार क्षेत्र के विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश की तरह भितरवार क्षेत्र में भी विकास के अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मात्र 365 दिन में 679 करोड़ रूपए के 556 काम भितरवार विधानसभा क्षेत्र में किए गए हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में भितरवार क्षेत्र के अनेक विकास कार्यों का आज भूमिपूजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन
विधायक निधि से 2 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम का भूमिपूजन, एक करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का लोकार्पण, 89 लाख रूपए की लागत से निर्मित नगर पंचायत भवन का लोकार्पण, पाताली हनुमान से श्री गोलेश्वर महादेव तक एक करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण, अमृत योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से जल प्रदाय का कार्य, 3 करोड़ 60 लाख रूपए लागत से गिजौर्रा विद्युत सब स्टेशन, 2 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से रिछारीखुर्द सब स्टेशन, 2 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से सालवई विद्युत सब स्टेशन, 2 करोड़ 84 लाख रूपए लागत से सिमिरिया ताल विद्युत सब स्टेशन एवं एक करोड़ 98 लाख रूपए लागत से गढ़ी बरखेड़ा विद्युत सब स्टेशन कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भितरवार में एक करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपए लागत से नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भितरवार विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री श्री इमरती देवी एवं कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में भितरवार के निवासी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने इस मौके पर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।