ग्वालियर/सागर15जून2023। सागर लोकायुक्त ने आज फिर एक रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया है ये रिश्वतखोर अधिकारी ग्राम पंचायत मटकुई हनौता बड़ा गांव बागरोद जिला सागर में पंचायत सचिव है और इसका नाम देवी सिंह यादव है।
सागर लोकायुक्त के प्रभारी एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि पटकुई हनौता बंडा निवासी चंद्रकुमार अहिरवार ने शिकायत की थी कि पंचायत सचिव देवी सिंह यादव आवेदक की मां के नाम स्वीकृत कपिलधारा कूप की किश्त डलवाने के एवज में 5000 रूपये मांग रहा है। आज सायं जैसे हर चंद्रकुमार ने पंचायत सचिव देवी सिंह को सौदा पट जाने पर 3000 रूपये दिये तो वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
लोकायुक्त टीम में डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक केपीएस बैन, रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, अजय श्रेती, आरक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह शामिल थे। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि रिश्वतखोर पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।