ग्वालियर, 28 अगस्त2025।क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने लक्ष्मीगंज मंडी घोटाले के प्रकरण में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी कदम सिंह जाटव को मुरैना से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों( करीब 7 करोड) की राशि हड़पने का आरोप है।
27 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि थाना जनकगंज के अपराध क्रमांक 245/25 में वांछित आरोपी कदम सिंह जाटव उत्तमपुरा, मुरैना में छिपा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम कदम सिंह जाटव (53) निवासी जगजीवन नगर, ठाठीपुर, ग्वालियर बताया। आरोपी ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की।
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस के अनुसार आरोपी सहित अन्य व्यापारियों और मंडी कर्मचारियों ने मिलीभगत कर किसानों से धान खरीदा, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। करीब 7 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हड़प ली गई थी। इस घोटाले में व्यापारी कल्याण सिंह यादव, नरेश रावत, भूपेंद्र किरार और मंडी कर्मचारी महेश कौशल, अमित गुप्ता, सुचि गुप्ता समेत कदम सिंह जाटव के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे।
आरोपी कदम सिंह जाटव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर ग्वालियर लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए थाना जनकगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, थाना प्रभारी भंवरपुरा उपनिरीक्षक आलोक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक विजय यादव, राकेश गुर्जर, आरक्षक रत्नेश राजावत, देवव्रत तोमर, मनीष कटारे, आकाश पांडे, नवीन पाराशर और मनोज भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।