
ग्वालियर 03 अगस्त 2023/ मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत ग्वालियर एवं जीडीएक्स सिक्योरिटी नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीडीएक्स सिक्योरिटी एवं फैसिलिटी मैनेजमेंट नोएडा द्वारा 7 व 8 अगस्त को जनपद पंचायत डबरा, 9 अगस्त को जनपद पंचायत भितरवार, 10 अगस्त को जनपद पंचायत घाटीगाँव एवं 11 व 12 अगस्त को जनपद पंचायत मुरार में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी योग्यता कक्षा-10वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष एवं ऊँचाई 168 से.मी. एवं सुपरवाइजर हेतु योग्यता स्नातक एवं कम्प्यूटर, उम्र 21 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी शिविरों में संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को शिविर में अपने साथ 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, आधारकार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद औद्योगिक क्षेत्र एवं सोलर प्लांट क्षेत्र में 14 हजार से 18 हजार रूपए तक के वेतन पर रखा जायेगा। साथ ही ईपीएफ, ग्रेजुएटी, बोनस, मेडीकल, बीमा, आवास एवं मैस की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 9289153551 पर संपर्क कर सकते हैं।