ऑपरेशन स्विफ्ट 48ः ग्वालियर पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई 30 लाख की सनसनीखेज लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख से ज्यादा बरामद

ग्वालियर08अगस्त2025 बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में शराब व्यवसायी के मुनीम से हुई 29 लाख 50 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपी और षड्यंत्र रचने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख 35 हजार 500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और टोयोटा ग्लैंजा कार बरामद की है।

कैसे हुई वारदात

6 अगस्त को कोटेश्वर-चंदननगर रोड पर शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे का मुनीम आशाराम कुशवाह बैंक में रकम जमा कराने जा रहा था। तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर 29.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक और ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की लगातार मॉनिटरिंग की और शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।

ऑपरेशन ‘स्विफ्ट 48’ की रणनीति

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर आधा दर्जन से ज्यादा टीमों का गठन किया गया और ऑपरेशन स्विफ्ट 48 शुरू किया गया। एएसपी कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश का जिम्मा सौंपा गया। शहर और आसपास के क्षेत्रों में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई। आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद कुमार सक्सेना ने भी पूरे मामले को गंभीरता से मॉनीटर किया।

जांच में सामने आया कि घटना में प्रयुक्त बाइक का नंबर फर्जी था। सीसीटीवी फुटेज से तीनों लुटेरों की पहचान हुई, जो मुरैना जिले के ग्राम करूआ के रहने वाले हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि वारदात का मास्टरमाइंड शिवम कुशवाह है, जो पहले शराब व्यवसायी के यहां काम करता था और संदिग्ध गतिविधियों के चलते नौकरी से हटा दिया गया था।

घेराबंदी और गिरफ्तारी

सुराग मिलने के बाद पुलिस ने मुरैना की ओर नाकाबंदी की और रातभर घेराबंदी जारी रखी। आरोपियों के मुरैना जिले के टेकरी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई और दीपक कुशवाह, विजय गुर्जर उर्फ पपला तथा राहुल घुरैया को टोयोटा ग्लैंजा कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम का बड़ा हिस्सा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में से एक के दादा सरपंच और एक के पार्षद बताए जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

  • शिवम कुशवाह निवासी चंदन नगर, ग्वालियर (मुख्य षड्यंत्रकारी)
  • दीपक कुशवाह निवासी ग्राम करूआ, मुरैना (पूर्व में 1 अपराध)
  • विजय गुर्जर उर्फ पपला निवासी ग्राम करूआ, मुरैना (पूर्व में 2 अपराध)
  • राहुल घुरैया निवासी लोहागढ़, मुरैना (पूर्व में 4 अपराध)

जप्त सामग्री – एक मोटरसाइकिल, टोयोटा ग्लैंजा सफेद रंग की कार, ₹20,35,500 नकद।

आईजी ग्वालियर अरविंद कुमार सक्सेना ने आरोपियों के गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार रूपए का नगर ईनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस की सराहनीय टीमवर्क

इस खुलासे में क्राइम ब्रांच और विभिन्न थानों की टीमों ने दिन-रात मेहनत की। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी खंगालने से लेकर लगातार दबिश तक, हर स्तर पर तेजी से काम हुआ। पुलिस का यह ऑपरेशन न सिर्फ तेज़ कार्रवाई का उदाहरण है बल्कि यह भी साबित करता है कि संगठित प्रयास से बड़ी से बड़ी वारदातें भी सुलझाई जा सकती हैं।

पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम में क्राईम ब्रांच टीम- निरी0 धर्मेन्द्र कुशवाह, उप निरी. धर्मेन्द्र शर्मा, उप निरी. हरेन्द्र राजपूत, उनि रवि लोधी, आर. गौरव, आर अनुराग यादव, आर. सिवा, आर. बॉलिस्टर बघेल(डीएसबी मुरैना), आर. सुमित भदौरिया, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी, प्र.आर. राजीव शुक्ला, प्र.आर. बेताल यादव, आर. देवब्रत तोमर, आर. गौरव परमार, आर. बृजेन्द्र चौहान, आर. पवन झा, आर. रत्नेश राजावत, आर. अरविन्द शर्मा, आर. रंजीत गुर्जर, आर. चालक राजकुमार जाट, आर. सोनू प्रजापति, आर. आशीष शर्मा, आर.कपिल पाठक, आर. देवेश शर्मा, आर. शिवकुमार शर्मा, आर. विपिन सिकरवार, आर. अजय राठौर, आर. मनोज भारद्धाज, आर. नवीन पाराशर, अन्य थानों की टीम- उनि संजय शर्मा(थाना ग्वालियर), उनि राजीव सोलंकी(थाना महाराजपुरा), थाना बहोड़ापुर से उनि रामचन्द्र शर्मा, उनि विवेक तोमर, प्रआर. जसविन्दर सिंह, आर. रणवीर यादव, आकाश यादव, गिर्राज गुर्जर, अंकित तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, अजय खरे, गिर्राज शर्मा, रूस्तम गुर्जर, राजबहादुर, अवधेश गुर्जर, माताराम गुर्जर, राकेश शर्मा, उरवेन्द्र गुर्जर, प्र.आर. रामवरन लोधी(थाना बिलौआ), अनुज जाट(थाना कम्पू), मनोज गुर्जर(करहिया), अरूण लोधी(जनकगंज), सत्येन्द्र जाट(झांसीरोड), चौकी टेकनपुर से उप निरी. बलवीर मावई, प्र.आर. रिंकू सिंह गुर्जर, म.प्रआर. अर्चना कंसाना(अपुअ मध्य कार्या0), आर. राहुल शर्मा, भानुप्रताप कुशवाह, प्रदीप यादव, थाना उटीला से प्र.आर. प्रमोद, योगेन्द्र, राकेश, राकेश, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *