
ग्वालियर। कोरोना के नये बेरियंट ओमीक्रोन के फैलाव को रोकने के लिये जिला प्रशासन अब लगातार लोगों के खिलाफ सख्ती से आगे आया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशों के तहत बिना मास्क घूमने वाले लोगों की आज धरपकड की गई और उन्हें बेरिकेडस लगाकर दो से चार घंटे की खुली जेल में भी रखा गया।
ओमीक्रोन के बढते खतरे व उसके फैलाव को देखते हुये जिला प्रशासन अब कतई रियायत के मूड में नहीं हैं।
आज जिला प्रशासन की ओर से एडीएम इच्छित गढ़पाले व एसडीएम अनिल बनवारिया ने मोर्चा संम्हाला । दोनों अधिकारियों ने अपनी टीम को लेकर इंदरगंज से लेकर महाराज बाडे तक मोर्चा बंदी संम्हाला। दोनों अधिकारियों ने बिना मास्क घूम रहे राहगीरों से लेकर वाहन चालकों को धर दबोचा।
बिना मास्क घूम रहे लोगों को इंदरगंज व महाराज बाडे पर बनाई गई अस्थाई जेल मं रखा गया और सभी को दो से चार घंटे तक रखा गया। कई लोगों ने अपने परिचित व प्रभावशाली लोगों से फोन भी कराये लेकिन एडीएम गढ़पाले व एसडीएम बनवारिया के आगे किसी की नहीं चली। सभी से बाद में जुर्माना भी वसूला गया।
एसडीएम बनवारिया ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित रूप से चलती रहेगी।