
ग्वालियर09जनवरी2023।ग्वालियर व्यापार मेले की व्यवस्थाएं जब तक दुरूस्त नही होंगी और समस्याओँ का निराकरण नहीं होगा, तब तक सैलानियों की मेले से दूरी बनी रहेगी। ये बात ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक में कही।
आज मंगलवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले के व्यापारीगण, प्रशासन और मेले की ठेकेदारों की मेला सचिव के साथ बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि आज हुई थोड़ी सी बारिश के कारण मेले की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है इसके साथ ही विद्युत की समस्या भी व्यापारियों को झेलनी पड़ी। मेले में बने हर ब्लाक के पीछे सार्वजनिक शौचालय की स्थिति भी क्षतिग्रस्त बनी हुई है
वहीं बैठक में सभी ठेकेदारों को सचेत किया गया कि निर्धारित शुल्क ज्यादा रुपए लेने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी स्वच्छता के नाम पर मेले की स्थिति बेहद खराब है इसके लिए सफाई ठेकेदार को सख़्त आदेश दिया जाए, वहीं पुलिस विभाग से एवं प्राधिकरण से संघ ने आग्रह किया कि हाथठेलों और फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेैकल्पिक स्थान चिन्हित किया जाए।
बैठक में श्री महेंद्र भदकारिया जी श्री महेश मुद्गल , श्री अनिल पुनियानी जी , उमेश उप्पल जी, कल्ली पंडित जी , बन्टी भदौरिया जी , अनुज गुर्जर जी, सुरेश हिरयानी जी , ललित अग्रवाल जी, अचल भदकारिया, संतोष उपाध्याय एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे