IPL पर ऑनलाइन सट्टा जारी, दो सट्टेबाज स्विफ्ट कार के साथ पकड़े, लाखों का हिसाब मिला

आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे कार सवार दो सट्टेबाजों को थाना थाटीपुर पुलिस ने सिविल डिस्पेंसरी के पास से पकड़ा

🔴 पकड़े गये सटोरिया से 5800/- रूपये नगद तथा दो मोबाइल तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार को किया जप्त, मोबाइलों में मिला लगभग लाखों का हिसाब-किताब।

ग्वालियर 27.04.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 25.04.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत सिविल डिस्पेंसरी के पास दो व्यक्ति मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा थाना थाटीपुर पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक विनय शर्मा के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान सिविल डिस्पेंसरी के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो उन्हे वहां एक मारूति स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी दिखी, पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख कार चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर उसने स्वयं को नई सड़क, दुर्गा चौक थाना सिटी कोतवाली गुन कर रहने वाला बताया। कार में एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने स्वयं को बाहुबलीपुरम थाना केंट गुना का रहने वाला बताया, दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर पुलिस का कार चालक से एक वीवो कंपनी का मोबाइल तथा 2300/- रूपये नगद एवं कार तथा दूसरे संदिग्ध की तलाशी लेने पर एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल तथा 3500/- रूपये नगद जप्त किये गये।

पकड़े गये संदिग्धों से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा जब उनके मोबाइलों को चेक किया गया तो उसमें केकेआर एवं आरसीबी के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया एवं उसके पास मिले मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए 1EXCH.NET नाम से आईडी खुली हुई पाई गई।

पकड़े गये सटोरिया के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया तथा उनके ग्वालियर के क्लाइंट है जो कि ऑनलाईन खेल रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरियों से मिले मोबाइलों को चेक करने पर उसमें लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ थाना थाटीपुर में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

बरामद मशरूका:- 5800/-रुपये नगद व दो मोबाइल एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी थाटीपुर निरी. विनय शर्मा थाना थाटीपुर टीमः- प्र.आर. शिवशांत पाण्डेय, आरक्षक पष्पेन्द्र लोधी, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *