जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
30 नवम्बर तक भरे जा सकते हैं
ग्वालियर / जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर में प्रवेश के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होगी। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर की प्राचार्य सुश्री उमा माहेश्वरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाती है।