ग्वालियर30सितंबर2025। सिरोल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 150 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसे प्याज की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था।
बरामद शराब की कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये है, जबकि जब्त पिकअप वाहन (एमपी07-एई-1865) की कीमत लगभग 13.5 लाख रुपये आँकी गई है। इस तरह पुलिस ने कुल 25 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
कार्रवाई का विवरण
सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना से झांसी की तरफ एक पिकअप में अवैध शराब तस्करी हो रही है। सूचना पर थाना सिरौल प्रभारी निरीक्षक गोविंद बगौली ने टीम को मेहरा टोल के पास चेकिंग में लगाया। कुछ ही देर में सफेद पिकअप आती दिखी। वाहन चालक ने पुलिस को देखकर गति बढ़ा दी, लेकिन पीछा कर वाहन को रोक लिया गया।
तलाशी में प्याज की बोरियों के नीचे तिरपाल से ढकी 150 पेटियों में पावर स्ट्रांग व्हिस्की और एमडी रम के क्वार्टर बरामद हुए।
आरोपी और कार्रवाई
वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों की पहचान विकास उर्फ राहुल जायसवाल (25 वर्ष, निवासी ग्राम जाजेपुरा, भिंड) और राकेश सिंह भदौरिया (40 वर्ष, निवासी अग्रवाल कॉलोनी, भिंड) के रूप में हुई। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। दोनों पर थाना सिरौल में अपराध क्रमांक 212/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की सराहना
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्वालियर पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस टीम की सतर्कता से तस्करों की बड़ी खेप पकड़ी गई, जिससे जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगेगा।
इस कार्रवाई में थाना सिरौल पुलिस के निरीक्षक गोविंद बगौली, उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह धाकड़ और कमल किशोर यादव, प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, रामफूल गुर्जर, भीकम सिंह सिकरवार, गोविंद सिंह राजावत, पप्पू भिलाला, और साइबर सेल ग्वालियर के प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, आरक्षक नवीन पाराशर, आकाश पांडे और मनोज कुमार भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।