60 लाख रूपए का एक किलो सोना ग्वालियर एयरपोर्ट पर बरामद, मुंबई से तस्करी के जरिए पहुंचा, 4 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर 03.12.2022 – आज दिनांक 03.12.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस श्री के0पी0 सिंह द्वारा सूचना दी गई कि मुंबई से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट इंडिगो एयर बस से आने वाले कुछ यात्री अवैध रूप से सोना स्मगलिंग करके ला रहे हैं, उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) के मार्गदर्शन में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेण्ट श्री कौशलेन्द्र सिंह कॉल और कस्टम अधिकारी श्री एस0के0 आर्या के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुंबई से आने वाली एयरबस के यात्रियों की चौकिंग की तो 04 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर कुल 01 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जो आरोपियों ने लेड पेन्सिल के रूप में अपने कपड़ों में छुपाकर रखा था एवं सोने का कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग करके शरीर से चिपका रखा था। उक्त सभी आरोपी टाण्डा रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, आरोपियों के पास से कुछ विदेशी मुद्रा संयुक्त अरब अमीरात की भी बरामद हुई है, आरोपियों के विरूद्ध धारा 110,111 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जावेगी।

सराहनीय भूमिका:- उनि मुनेन्द्र भदौरिया, प्रधान आरक्षक ओमकार, दामोदर, आरक्षक राजीव शुक्ला एवं संजय बघेल थाना महाराजपुरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *