क्राईम ब्रांच एवं थाना झांसी रोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस ने मुम्बई इण्डियंस एवं गुजरात लायन्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे एक सट्टेबाज को पकड़ा
🔴 पकड़े गये सटोरिया से एक वीवो कंपनी का मोबाइल तथा 1200/-रूपये नगद एवं एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल को किया जप्त, मोबाइल में मिला लगभग 12 लाख रूपये का हिसाब-किताब।
🔴 आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि की कार्यवाही।
ग्वालियर 26.04.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 25.04.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसी रोड क्षेत्रान्तर्गत तांगा स्टैंड के पास एक सटोरिया मोबाइल पर मुम्बई इंडियंस एवं गुजरात लायन्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना झांसी रोड पुलिस की संयुक्त टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान तांगा स्टेण्ड के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहंुचकर देखा तो उन्हे वहां एक संदिग्ध मोटर सायकिल लिए खड़ा दिखाई दिया जो मोबाइल चला रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा एबी रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास गोल पहाड़िया थाना जनकगंज का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा जब सटोरिया का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें मुम्बई इण्डियंस एवं गुजरात लायन्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया एवं उसके पास मिले मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए बेटगुरू नाम की आईडी पर दो आईडी खुली हुई पाई गई।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरिया की तलाशी लेने पर उसके पास से एक वीवो कंपनी का मोबाइल तथा 1200 रूपये नगद तथा मोटर सायकिल मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिया से मिले मोबाइल पर खुली आईडी तथा फोन पे को चेक करने पर उसमें लगभग 12 लाख रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पकड़े गये सटोरिया के 19 क्लाइंट है जो ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे।
सटोरिया से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अजयपुर के रहने वाले एक खाईबाज द्वारा उसे ऑनलाईन सट्टा खिलाने के लिये उक्त आईडी उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
बरामद मशरूका:- वीवो कंपनी का मोबाइल, नगदी 1200 रुपये कुल मशरूका 21,200/-रुपये व एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी झांसी रोड निरी. शैलेन्द्र भार्गव क्राइम ब्रांच टीम- उप निरी0 पूनम कटारे, प्र.आर. हरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा, प्रमोद शर्मा एवं थाना झांसी रोड टीमः- प्र.आर. लाखन सिंह, एसआरव्ही-27 आरक्षक शम्भू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।