सूने मकान में चोरी करने वाले दो बाल अपचारी अभिरक्षा में, एक आरोपी गिरफ्तार, जनकगंज थाना पुलिस की कार्यवाही

ग्वालियर12जून2025।फरियादी प्रथम सिंह निवासी एकता कॉलोनी जनकपुरी गोल पहाडिया जनकगंज ग्वालियर ने थाना जनकगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी 6 जून की रात को वह अपने घर का लॉक लगाकर अपने मामा के घर समाधिया कॉलोनी गया था। अगले दिन सुबह मेरे पडोसी का फोन आया और उसने बताया कि तेरे घर के मैन गेट का ताला टूट पडा है। मैने आकर देखा तो मेरे घर के मैन गैट का ताला टूटा पडा था और घर के अंदर दोनों कमरों के लॉक खुले थे और अलमारी में रखा पुराना इस्तमाली सोने चांदी के जेबर तथा एलडी टीवी, कार की चॉबी, कुछ नगदी रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में अपराध क्रमांक 279/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे संदिग्धों को चिन्हित किया गया तथा उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। आज पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी के तीन संदेही अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास जनकपुरी के पास बैठे है।

थाना प्रभारी जनकगंज अतुल सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के 03 लड़के छात्रावास की बाउंड्री के बगल झाडियाें के पास बैठकर बातचीत करते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को गोलपहाडिया तथा दूसरे व तीसरे ने ग्राम बजरंग पुरा थाना पनिहार जिला ग्वालियर का होना बताया।

पकड़े गये तीनों संदिग्धों से उक्त चोरी की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि दिनांक 06.06.2025 की दरम्यानी रात को एक सूने मकान में ताला तोडकर घर के अन्दर से एक एलईडी टीबी व एक कार की चाबी और 2110 /- रूपये नगद चोरी किये और वह तीनाें पल्सर मोटर साइकिल से चोरी करने गये थे मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट बीच में से आधी मोड दी थी ताकि सीसीटीव्ही कैमरे में मोटरसाइकिल का नम्बर न आ सके, बाद में तीनाें ने चोरी किये 2110/- रूपयों में से 700-700 रूपये आपस में बांट लिये थे, जो खर्च हो गये और चोरी किया सामान व पल्सर मोटरसाइकिल हमने अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास जनकपुरी की झाडियों में छिपाकर रखी है।

पकड़े गये तीनों लड़कों की निशादेही पर छात्रावास की झाडियों से चोरी की गई एक सोनी कम्पनी की 32 इंच की टीबी, कार की चाबी व सोने चांदी के जेबरात एवं अन्य सामान तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त गयी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया गया।

पकड़े गये तीनों लड़कों को में से दो लड़के नाबालिग होने के कारण थाना जनकगंज के अपराध सदर में दोनों बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से चोरी के अन्य सामान के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों से एक सोनी कम्पनी की 32 इंच की टीबी, कार की चाबी व सोने चांदी के जेबरात एवं अन्य सामान तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त गयी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सोलंकी, सउनि0 विजय राजपूत, प्र.आर0 मख्खन छारी, आर0 कमल किशोर, आर. महेन्द्र सिंह, आर. विकास, आर. निरपाल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *