
ग्वालियर21जून2023। भारतीय योग संस्थान के उत्तरी पूर्वी जिला का नियमित निःशुल्क योग शिविर अटल पार्क दीनदयाल नगर में प्रातः 5 बजे आयोजित होता है।
9 वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग शिविर मंगल भवन दीनदयाल नगर में सैकड़ों की संख्या में योग साधकों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी, जबर सिंह मंडल अध्यक्ष दीन दयाल मंडल, भारतीय जनता पार्टी, डा के के दीक्षित अध्यक्ष दीन दयाल नगर सेवा समिति ग्वालियर की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

संस्थान के जिला प्रमुख श्री अरविंद वाजपेयी ने सभी साधकों को योग की बारीकियाओं के साथ योगाभ्यास कराया एवं योग के विभिन्न लाभों से साधकों को अवगत कराया। कार्यक्रम में योग शिक्षक ओमप्रकाश वाजपेयी, हरिओम शिवहरे, रामप्रकाश परमार, जे पी पाण्डेय, श्रीमती विनीता भार्गव , श्रीमती लक्ष्मी चंदेल , श्रीमती इन्द्रावती पाण्डेय, एवम बडी संख्या में साधक पुरुष एवं महिलाएं शामिल रहीं ।
इस अवसर पर जे पी पाण्डेय विशेष रूप से शीर्ष आसन एवं मयूर आसन का उत्कर्ष प्रदर्शन योग साधकों के बीच किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द वाजपेयी ने एवं आभार श्री रामप्रकाश परमार ने व्यक्त किया