मेला के शुभारंभ समारोह में पधारे केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया को मेला व्यापारी संघ ने भेंट किया ज्ञापनपत्र*
ग्वालियर, 7जनवरी2023। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने आज शाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारंभ समारोह में पधारे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन पत्र भेंटकर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर दी जा रही आरटीओ टैक्स छूट को २२ फरवरी तक जारी रखने का आग्रह किया। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि चूंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन खरीद पर आरटीओ टैक्स में छूट की सुविधा आज ७ जनवरी को मेला के उदघाटन के साथ ही प्रारंभ हुई है और बीते २५ दिसंबर को मेले की औपचारिक शुरुआत से लेकर आज दोपहर तक टैक्स छूट सुविधा नहीं मिल सकी थी लिहाजा अधिकाधिक वाहन खरीददारों को इस रियायत का लाभ दिलाने के लिए आरटीओ टैक्स छूट सुविधा को २२ फरवरी तक जारी रखा जाए।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, ऑटोमोबाइल सेक्टर के हरीकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग आदि द्वारा भेंट इस ज्ञापन पत्र को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारी निश्चिंत रहें। मेला में आरटीओ टैक्स में छूट को २२ फरवरी तक जारी रखने के लिए वे राज्य सरकार व सबंधित विभाग से चर्चा कर दिशा निर्देशित करेंगे। उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर के सभी व्यापारियों को अपने शोरूम अतिशीघ्र तैयार कर वाहनों की बिक्री शुरू कर परिवहन विभाग द्वारा दी जा रही टैक्स रियायत का फ़ायदा उठाने के लिए कहा।
श्रीमन्त सिंधिया को भेंट ज्ञापन में मेला व्यापारी संघ ने कहा कि इस बार ग्वालियर मेला जो तमाम परेशानियां व अभाव झेल रहा है, उन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। प्रति वर्षानुसार अभी तक मेला की विभिन्न कमेटियों का गठन नहीं किया गया है। ग्वालियर मेला एक स्वशासी संस्था है, इस नाते यहाँ स्वतंत्र आधार पर त्वरित निर्णय लेने में अधिकारसंपन्न अध्यक्ष होना अत्यावश्यक है। इससे पहले जब मेला प्राधिकरण अध्यक्ष का पद रिक्त होता था, उस वक्त संभागीय अध्यक्ष के पास ही मेला अध्यक्ष का दायित्व होता था। लेकिन इस बार यह परिपाटी तोड़ते हुए मेला अध्यक्ष की पदेन जिम्मेदारी प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा को सौंप दी गई है । मेला व्यापारी संघ ने मांग की कि ग्वालियर मेला अवधि तक मंत्री श्री सखलेचा ग्वालियर मेला में ही कैम्प करें और यदि उनके लिए यह संभव नहीं है तो मेला अध्यक्ष का प्रभार पूर्व की तरह ग्वालियर के संभागीय अध्यक्ष को ही सौंप दिया जाए।
यह भी मांग की गई कि विगत वर्ष कोरोना को अधबीच ही उठा लिया गया था, उस वक्त कलेक्टर महोदय द्वारा किए वादे का पालन करते हुए पिछले साल हमारे द्वारा जमा किए दुकानों के किराए व बिजली बिल को इस वर्ष के किराए में समायोजित किया जाए। कोरोना काल में मेला परिसर में प्रशासन ने थोक सब्जी मंडी लगाई थी, उसका किराया व टैक्स मंडी बोर्ड से वसूल कर मेला प्राधिकरण को दिलाया जाए।
श्रीमन्त सिंधिया को आज ज्ञापन देने वालों में मेला व्यापारी संघ के महेन्द्र भदकारिया, महेश मुदगल, अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, सुरेश हिरयानी, अनुजसिंह, हरिकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, रामस्वरूप शिवहरे, अरुण केन, सुरेंद्र जुनेजा, राजकुमार जैन, चंदन बैस, अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, कमलसिंह, ललित अग्रवाल आदि शामिल थे।