गोरखी स्थित देवघर में बाबा मंसूरशाह का उर्स 11 सितंबर को,केंद्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे पूजा अर्चना

ग्वालियर10सितंबर2022। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूफी संत हजरत श्री मशूंर शाह औलिया बाबा का 274 वां उर्स समारोह दिनांक 11 सितंबर 2022 दिन रविवार को गोरखी देवघर बाड़ा, लश्कर, ग्वालियर में मनाया जावेगा इस अवसर पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा राज् परिवार की ओर से बाबा की पूजा अर्चना की जावेगी इस ऊर्स समारोह के अवसर पर छप्पन भोग प्रसादी एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ऊर्स समारोह कार्यक्रम सांयकाल 6:00 बजे से प्रारंभ होगा छप्पन भोग प्रसादी एवं भंडारा का आयोजन श्री मंशूर शाह सेवा समिति ग्वालियर द्वारा किया गया है उक्त जानकारी समिति के सदस्य गण एडवोकेट अनिल मिश्रा, एडवोकेट प्रशांत सिंघल, एडवोकेट विजय सिंह, कमल शिवहरे, योगेश बाजपेई दलबीर सिंह, जितेंद्र पाठक, राकेश भारती, भूपेंद्र सिंह, बैटरी भाई द्वारा प्रदान की गई , आप सभी भक्तों गणों से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण करें🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *