
ग्वालियर4 अप्रैल2025। आगामी 6 एवं 10 अप्रैल को क्रमशः श्री राम नवमी एवं श्री महावीर जयन्ती पर्व भक्ति भाव के साथ मनाए जाएंगे। इस सन्दर्भ में विशिष्ट अवसरों पर स्थानीय शासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के आदेश क्रमांक 906/6म./8-3/90 भोपाल दिनांक 18/05/1990 के दिशा-निर्देशानुसार भोपाल ओर इंदौर के निगम आयुक्त ने पशु बध ओर मांस बिक्री पर रोक लगाई है इस तर्ज पर श्री राम नवमी एवं श्री महावीर जयन्ती के अवसर पर ग्वालियर में स्थित समस्त पशु वधगृह एवं माँस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश शीघ्रातिशीघ्र जारी करने की मांग सजग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने करते हुए कलेक्टर ओर निगमायुक्त को पत्र लिखे हैं उन्होंने अपने पत्र के साथ
दिनांक 03/03/2025 को नगर निगम भोपाल एवं दिनांक 29/03/2025 को नगर पालिका निगम इंदौर द्वारा जारी आदेश की प्रति भी संलग्न की है

