मिस हिल स्कूल के छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

ग्वालियर28 नवम्बर 2024 – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों को पूर्ण करने के लिए सभी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों सहित कॉलोनियों में आमजन से स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है।

नोडल अधिकारी आईईसी श्री मुकेश बंसल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों को पूर्ण करने के लिए सभी कार्यालयों में स्वच्छता संवाद किया जा रहा है। जिसमें मिस हिल स्कूल में 1600 छात्रों एवं समस्त स्टाफ को स्वच्छता की शपथ उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने दिलाई और स्वच्छता संवाद कर सभी छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें, घर मंे दो-दो डस्टबिन सूखा एवं गीला कचरे के लिए रखें।

इसके साथ ही वार्ड 38 में राधे कृष्णा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर दिन चार बिन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत नागरिकों को अपने घर में चार डस्टबिन में अलग-अलग तरह का कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की समझाइश दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *