अब सिंधिया जी की ही सुनेंगे अधिकारी, शिंदे की छावनी,महाराज बाडा, और मुरार से सबसे पहले हटेंगें अस्थाई अतिक्रमण

ग्वालियर शहर के मुख्य बाजारों में बिगडे हुई यातायात व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नही है। सडकों से लेकर फुटपाथ तक घिरे हुए है। हॉकर जोन खाली पडे है। ठेलेवाले और फुटपाथी, सडक घेरकर रोजीरोटी कमा रहे है। इन्हे ऐसा करने के लिए नगर निगम और पुलिस का भी पूरा सहयोग मिलता है। हांलाकि जब कभी प्रशासन दिखावे की कार्यवाही करता भी है तो नेता और जनप्रतिनिधि राजनीतिक लाभ के लिए रोक टोक करते है। जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के पास एक तगडा बहाना भी उलब्ध हो जाता है कि राजनीतिक दबाब के चलते कार्यवाही नही हो पा रही है।

लेकिन अब जिले के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर है क्योंकि उन्हे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताकीद कर दी है कि सडकें साफ करो, फुटपाथी कारोबारियों को समेटो, ठेलेवालों को हॉकर जोन शिफ्ट करो, सडके चौडी दिखनी चाहिए। यदि कोई नेता और जनप्रतिनिधि रोकता टोकता भी है तो मत सुनो, अपना काम करो, पीछे मैं खडा हूं। जिसके बाद संभाग आयुक्त और आईजी ने पिछले दिनों यातायात प्रबंधन के बैठक में अधीनस्थों को कडे निर्देश दिए है। सिंधिया जी के निर्देश पर शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है।

ये तय हुआ है अधिकारियों की बैठक में

शिंदे की छावनी, महाराज बाड़ा और मुरार से सबसे पहले हटेंगे अस्थायी अतिक्रमण 
यातायात प्रबंधन की बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के ऐसे प्रमुख मार्ग जिन पर अस्थायी अतिक्रमण के कारण यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, उनसे अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी ठोस रणनीति बनाकर की जाए। इसके लिये सबसे पहले तीन मार्गों को चिन्हित किया गया, जिनसे अस्थायी अतिक्रमण हटाकर उन मार्गों को और व्यवस्थित और जन आकर्षित बनाया जाएगा। प्रथम चरण में शिंदे की छावनी स्थित बृजवासी मिष्ठान भण्डार से कटीघाटी तक की सड़क, महाराज बाड़ा और मुरार बरादरी से सदर बाजार तक के मार्ग को लिया गया है। 

बैठक में तय किया गया कि इन मार्गों से अस्थायी ठेले और सड़क पर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। तीनों ही मार्ग के लोगों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा। इन तीनों ही सड़कों पर निगम द्वारा हॉकर्स जोन पूर्व में ही निर्मित किए गए हैं। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने नगर निगम आयुक्त को हॉकर्स जोन भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।  इन सड़कों को यातायात की दृष्टि से बेहतर करने के लिये ही चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जायेगी। प्रथम चरण में वहां के व्यवसाइयों, दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित होगी और उन्हें पूरी योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इसके पश्चात माइकिंग के माध्यम से भी समझाइश दी जायेगी और अगले चरण में अस्थायी दुकानदारों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में तीनों विधानसभा की प्रमुख सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिनसे चरणबद्ध तरीके से अस्थायी अतिक्रमण और ठेलों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *