अब 15 दिन और चलेगा ग्वालियर मेला, 7 फरवरी को था समापन

ग्वालियर मेला की अवधि 15 दिन बढ़ाए जाने से मेला व्यापारियों में हर्ष की लहर, आभार माना

मेला व्यापारी संघ ने सिंधिया, मुख्यमन्त्री चौहान, नरेंद्र सिंह, सखलेचा व सिलावट को दिया धन्यवाद

ग्वालियर06फरवरी2023 फरवरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने आज संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुरजोर प्रयासों के फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा ग्वालियर मेला को और 15 दिनों की अवधि तक बढाए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र शासन के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के एम एस एम ई मंत्री ओम प्रकाश सखालेचा एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के प्रति आत्मीय कृतज्ञता व्यक्त की है।

ज्ञातव्य है कि विगत दिवस श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने जयविलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन पत्र भेंट कर ग्वालियर मेला की अवधि २८ फरवरी तक बढाने, इस अवधि तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर टैक्स छूट जारी रखे जाने व अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा दिलाने की मांग की थी।

श्रीमंत सिंधिया ने मेला व्यापारियों की इस मांग को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ लेते हुए राज्य शासन को इस बावत अनुशंसा की थी। जिसका परिणाम आज फलीभूत हुआ एवं राज्य शासन ने पन्द्रह दिवस के लिए मेला अवधि बढ़ा दी है। गौरतलब है कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने इन्हीं मांगों को लेकर कल ही यूनिवर्सिटी सभागार में मप्र शासन के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी ज्ञापन भेंट कर ग्वालियर मेला की अवधि २८ फरवरी तक बढाने का आग्रह किया था।

मेला व्यापारी संघ को तीनों वरिष्ठ नेताओं के ज्ञापन के समस्त बिंदुओं पर संवेदनशीलता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया था और आज उक्त संबन्ध में आदेश जारी कर मेला व्यापारियों को बडी राहत प्रदान की गई है। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने मेला अवधि में वृद्धि के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मप्र शासन के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के प्रति ह्दय से धन्यवाद माना है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर टैक्स छूट जारी रखे जाने, पिछले वर्ष की बची मेला अवधि के किराए को इस वर्ष समायोजित करने व अग्निपीड़ित मेला व्यापारियों को मुआवजा दिलाने के लिए भी शीघ्र आदेश जारी होने की आशा व्यक्त की है।
वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करने वालों में मेला व्यापारी संघ के महेश मुदगल सचिव, उमेश उप्पल संयोजक, कल्ली पंडित, अनुज सिंह गुर्जर, सुरेश हिरयानी, हरिकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, रामस्वरूप लल्ला शिवहरे, अरुण केन, राजेंद्र सिंह भदौरिया, सुरेंद्र जुनेजा, राजकुमार जैन, चंदन बैस, अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, कमलसिंह, ललित अग्रवाल, संतोष उपाध्याय सहित सभी मेला व्यापारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *