
ग्वालियर10फरवरी2025। अब ग्वालियर में रिटायर होने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों का विदाई और सम्मान समारोह के लिए विभागीय कर्मचारियों को चंदा इकट्ठा नहीं करना पड़ेगा, ये आयोजन अब सरकारी बजट से होगा। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है.
इस मामले को सबसे पहले म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने उटाया था संघ ने कलेक्टर से मांग करते हुए लिखा था कि सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारियों का विदाई और सम्मान समारोह शासकीय बजट से होना चाहिए। अभी वर्तंमान में ऐसा नही हो रहा है विभागीय कर्मचारी आपस में चंदा एकत्र कर ये आयोजन करते है जबकि शासकीय बजट में इसके लिए प्रावधान भी है।
संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा था कि कई वर्षों से जिले में शासकीय सेवक सेवा निवृत्त हो रहे हैं उनकी सेवा निवृत्ति तक शासकीय बजट का उपयोग नहीं किया जाता है। जिस कारण कई विभागों में उनका सम्मान समारोह भी नहीं हो पाता।
लगभग सभी विभागों में शासकीय सेवक सहभागिता से राशि एकत्रित कर सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह किया जाता है। जबकि जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में एवं विभाग स्तर पर विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में माह के अंतिम कार्य दिवस पर इकजाई कार्यक्रम आयोजित किया जाकर विभागों के पास बजट कोड 22-010 आतिथ्य पर व्यय में उपलब्ध बजट से अनुमत व्यय की प्रतिपूर्ति की जा सकती है। लिहाजा शासकीय सेवकों के सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह शासकीय बजट से कराये जाने में कोई अड़चन भी नही है