ग्वालियर 30 जनवरी 2025/ शहर के हजीरा क्षेत्र में स्थित पाताली हनुमान से कांचमिल होते हुए चंदनपुरा तक का सड़क मार्ग अब “देवेन्द्र सिंह तोमर मार्ग” के नाम से जाना जायेगा। साथ ही इस सड़क का कायाकल्प योजना के तहत लगभग एक करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से निर्माण व सौंदर्यीकरण भी होगा।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर श्रीमती डॉ. शोभा सिकरवार, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर व नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल सहित अन्य अतिथिगणों की मौजूदगी में गुरुवार को सड़क मार्ग के नामकरण और निर्माण कार्य के भूमिपूजन के लिये बिस्मिल भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद अतिथियों ने पाताली हनुमान पर नामकरण व भूमिपूजन पट्टिका का अनावरण किया।
नगर निगम परिषद द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के आधार पर पाताली हनुमान से कांचमिल होते हुए चंदनपुरा तक का सड़क मार्ग का नामकरण ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ज्येष्ठ भ्राता एवं नगर निगम परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के नाम से किया गया है।
नामकरण समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मंचासीन अतिथियों का शॉल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। साथ ही नम आँखों से नगर निगम परिषद सहित सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं निवासियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने इस अवसर पर भावुक होकर कहा कि आप सबने हमारे परिवार पर जो उपकार किया है उसे हम ताजिंदगी नहीं भूलेंगे। हम सदैव आपकी सेवा के लिये तत्पर रहेंगे।
यहाँ बिस्मिल भवन परिसर में आयोजित हुए सड़क मार्ग के नामकरण व सड़क निर्माण के भूमिपूजन के लिये आयोजित हुए कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री केशव मांझी तथा पार्षद श्री अनिल सांखला सहित नगर निगम के अन्य पार्षदगण एवं श्री अशोक शर्मा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
अपनों को बीमारी से बचाने के लिये शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें – श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सभी ग्वालियरवासी अपने शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें, जिससे हमारा कोई भी परिजन और मित्र गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से ग्रसित न हो। श्री तोमर ने आह्वान किया कि शहर को साफ-सुथरा रखने में न केवल स्वयं योगदान दें अपितु दूसरों को भी प्रेरित करें। अगर हम साझा प्रयास करेंगे तो निश्चित ही हमारा शहर स्वच्छता में अव्वल बनेगा। उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि पाताली हनुमान से कांचमिल होते हुए चंदनपुरा तक के सड़क मार्ग (देवेन्द्र सिंह तोमर मार्ग) का साझा प्रयासों से सौंदर्यीकरण कर ग्रीन कोरीडोर बनायेंगे।
स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की प्रतिमा भी लगवाई जायेगी – महापौर डॉ. सिकरवार
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के सेवाभाव व उनकी यादें हम सबके दिलों में सदैव जिंदा रहेंगीं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नगर निगम परिषद के सभी 66 वार्डों के पार्षदगणों द्वारा पाताली हनुमान से कांचमिल होते हुए चंदनपुरा तक के मार्ग को “देवेन्द्र सिंह तोमर मार्ग” रखने की सहमति दी गई है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की प्रतिमा भी लगवाई जायेगी। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने इस अवसर पर सभी से मिलजुलकर शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने की अपील भी की।
स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर को याद कर भावुक हुए जनप्रतिनिधिगण
सड़क नामकरण एवं सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में उदबोधन के दौरान स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के सभी के साथ सहयोगात्मक रवैया व सेवाभाव को याद कर जनप्रतिनिधिगण भावुक हो गए और उनकी आँखें भी छलक आईं। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पार्षद श्री अनिल सांखला एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री केशव मांझी ने अपने उदबोधन के दौरान स्व. देवेन्द्र तोमर से जुड़ीं यादें साझा कीं। साथ ही सभी ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को भरोसा दिलाया कि वे अपने आप को अकेला न समझें। हम सब आपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद श्री महेन्द्र आर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।