ग्वालियर15जनवरी2025। भाजपा ग्वालियर महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया जी 17 जनवरी को जिलाध्यक्ष बनने के बाद ग्वालियर आ रहे हैं। आप सभी कार्यकर्ता श्री राजोरिया जी का जगह-जगह भव्य एवं आत्मीय स्वागत करें। इस स्वागत कार्यक्रम में आप सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और जिन कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी हैं वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में कहीं।
रेलवे स्टेशन से मुखर्जी भवन तक होगा भव्य एवं आत्मीय स्वागत
श्री चौधरी ने कहा कि आप सभी ने संगठन के हर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है और आप सभी को आगे भी करना है। श्री चौधरी ने कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया जी 17 जनवरी को जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। उनका आप सभी को रेलवे स्टेशन से लेकर मुखर्जी भवन तक जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं ढोल बाजे बजाकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत करना है।
जगह-जगह लगाएं होर्डिंग व बैनर
श्री चौधरी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को बाजारों में होर्डिंग लगाना है, बैनर लगाना है वह लगाएं। श्री चौधरी ने कहा कि 17 जनवरी को श्री जयप्रकाश राजौरिया जी का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा, उसके बाद रेलवे स्टेशन से थाटीपुर चौराहा, मुरार गोले का मंदिर, हजीरा किला गेट, फूल बाग दौलतगंज होते हुए भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा।
स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा एक-एक स्थान
इस अवसर पर महामंत्री श्री विनय जैन ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया जी का कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। समिति द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक स्थान दिया जाएगा जहां पर आप सभी को श्री राजौरिया जी का भव्य एवं आत्मीय स्वागत करना है और आप सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।
बैठक को महामंत्री श्री विनोद शर्मा ने भी संबोधित किया।
संविधान दिवस के कार्यक्रम की जानकारी जिला मंत्री एवं संविधान दिवस समारोह के संयोजक श्री दारासिंह सेंगर ने रखी मंच पर प्रदेशकार्य समिति सदस्य श्री विवेक जोशी उपस्थित रहॆ।
बैठक का संचालन महामंत्री श्री राजू पलैया ने एवं बैठक का आभार जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राणा ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कर समिति सदस्य श्री जितेंद्र गुर्जर श्रीमती सुमन शर्मा श्रीमती मीना सचान श्री राजेश दुबे जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राणा श्री कंवर किशोर मंगलानी श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर बिट्टू श्री रामेश्वर भदोरिया श्री सुधीर गुप्ता श्री सुरेंद्र शर्मा श्री दीपक शर्मा श्री केशव माझी श्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाह श्री गिरिराज कंसाना श्रीमती विद्या थोरात श्रीमती लता सिंह श्री महेंद्र सोलंकी श्री रमेश सेन श्री शुगर सिंह पवैया जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी श्रीमती करुणा सक्सेना श्रीमती किरण लता भदोरिया श्रीमती रिशु राजावत श्रीमती किरण भदोरिया श्रीमती माया वर्मा श्री प्रदीप तिवारी श्री संतोष गोदियाले श्री राकेश मातम श्री प्रवेश खान श्री मनोज माथुर श्री महेंद्र श्रीवास्तव श्री चेतन मंडलोई श्री प्रमोद परमार श्रीमती गीता सिकरवार श्रीमती वंदना उपाध्याय श्रीमती प्रीति थोरात श्री शिव सिंह यादव श्री योगेंद्र तोमर श्री अरुण बाजपेई श्री प्रवीण भारद्वाज श्री मुकेश दुबे श्री दीपक जोशी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे