ग्वालियर22अगस्त2022।ग्वालियर से अपने पत्रकारिता पेशे की शुरूआत करने वाले वरिष्ठ पत्रकार रमेश लांबा अब एक नई भूमिका में है इस भूमिका में लांबा नई पारी शुरू करने जा रहे है। हाल ही में आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को लांच हुए राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल ‘’भारत 24’’ में रमेश लांबा डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी संभालेंगें। गौरतलब है कि रमेश लांबा ने अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरूआत ग्वालियर से ही की और ग्वालियर अंचल में ही पत्रकारिता में लंबा समय व्यतीत किया है।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर 15 अगस्त को नई दिल्ली एनसीआर के नोएडा स्थित सेक्टर 62 से नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल “भारत 24” (vision of new India) की धमाकेदार लॉन्चिंग की गई। न्यूज़ चैनल का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारत 24 न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर श्री रमेश लांबा, चैनल के सीईओ श्री जगदीश चंद्रा, मैनेजिंग एडिटर श्री अजय कुमार सहित देश के जाने-माने न्यूज़ एंकर एवं रिपोर्टर सहित चैनल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा, उद्घाटन के इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने भारत 24 न्यूज़ चैनल को बधाई देते हुए कहा की “भारत 24″(vision of new India) न्यूज़ चैनल भारत सरकार की बात जनता तक और जनता की आवाज भारत सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा।
भारत 24 के डायरेक्टर रमेश लांबा ने बताया कि चैनल प्रत्येक राज्य की राजधानी में अपने ब्यूरो के माध्यम से देश के कोने-कोने से न्यूज कवर करने पर जोर देगा। चैनल अपने स्टूडियोज में ‘Augmented Reality’ (AR) को लागू करेगा। यह वास्तविक भौतिक दुनिया का एक उन्नत वर्जन है। मोबाइल कंप्यूटिंग और बिजनेस एप्लीकेशंस में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। चैनल की टैगलाइन ‘विजन ऑफ न्यूज इंडिया’ (Vision of news India) रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दशकों से पत्रकारिता से जुडे रमेश लांबा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों माध्यमों पर अपनी बेहतर पकड रखते है लांबा ने ग्वालियर में नवप्रभात अखबार से रिपोर्टिंग की शुरूआत करके दैनिक आज में रिपोर्टिंग के बाद दैनिक भास्कर में ब्यूरो चीफ बतौर भी काम किया है इसके अलावा सहारा समय मप्र-छग न्यूज चैनल में भी रिपोर्टिंग की, वर्ष 2009-10 में पहली बार मध्यप्रदेश से संचालित होने वाले सैटेलाइट न्यूज चैनल टाईम टुडे में एडीटर इन चीफ का पद संभाला, बाद में टाईम टुडे भारत समाचार के नाम से संचालित होने वाला न्यूज चैनल बना, यहां भी लांबा एडीटर इन चीफ रहे, इसके बाद तमिल भाषा के न्यूज चैनल लोटस के डायरेक्टर रहे रमेश लांबा अब भारत 24 न्यूज चैनल में डायरेक्टर का पद संभाल रहे है