भाजपा विधि प्रकोष्ठ की नई पहल, अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन के लिए शुरू हुई साप्ताहिक बैठक

ग्वालियर19अगस्त2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधि प्रकोष्ठ ने अधिवक्ताओं को कानूनी प्रक्रिया की गहन जानकारी देने के उद्देश्य से एक नई और सार्थक पहल शुरू की है। इसके तहत, हर मंगलवार को कानूनी विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी 19 अगस्त 2025 को ग्वालियर के उच्च न्यायालय परिसर में हुई भाजपा विधि प्रकोष्ठ की साप्ताहिक बैठक में दी गई।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेंद्र नायक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य विषय सिविल प्रक्रिया संहिता का आदेश 22 (Order 22 CPC) था। नायक ने इस पहल को नए अधिवक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में सक्षम बनाना है, ताकि वे अपने मुवक्किलों के हितों की मजबूती से पैरवी कर सकें।

बैठक में अधिवक्ता रोहित बंसल ने आदेश 22 सिविल प्रक्रिया संहिता पर विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के जरिए उपस्थित अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण कानूनी बारीकियां समझाईं।

इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव महेश गोयल के साथ-साथ अरविंद दुदावत, दिलीप अवस्थी और नितिन अग्रवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। यह साप्ताहिक बैठक नियमित रूप से जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *