
ग्वालियर। मुरैना के नये कलेक्टर अब वक्की कार्तिकेयन भाप्रसे २०१२ होंगे। उन्हें डिंडोरी कलेक्टर से मुरैना भेजा गया है, जबकि मुरैना के कलेक्टर रहे अनुराग वर्मा को भोपाल भेजा गया है। इसी प्रकार सुनील पांडे अब नये पुलिस अधीक्षक मुरैना होंगे। वह अनुराग सुजानिया का स्थान लेंगे।
सुबह सीएम ने शराब कांड में मुरैना के एसपी और कलेक्टर को हटाने और एसडीओपी सुजीत भदौरिया को निलंबित करने के निर्देश दिए थे । इनको हटाने के आदेश तत्काल ही जारी हो गए । इस बीच खबर आई कि पहले मुरैना में एडिशनल एसपी रहे रघुवंश भदौरिया को एसपी बनाया जा रहा है । वे केंद्रीय कृषि मंत्री और मुरैना सांसद नरेंद्र तोमर की पसंद बताये जा रहे थे । उनकी पदस्थापना की खबर मीडिया में भी आ गई लेकिन शाम होते होते हालात बदल और सुनील पांडे के पदस्थापना आदेश जारी हो गए । वे अभी भोपाल बटालियन में पदस्थ है लेकिन ग्वालियर में एएसपीऔर शिवपुरी,श्योपुर के एसपी रह चुके है ।