नल-जल योजनाओं की सतत मॉनीटरिंग कर निर्वाध पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के दिए निर्देश
ग्वालियर 04 फरवरी 2023/ जल-जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं का काम गुणवत्ता के साथ और तेजी से पूरा कराएँ, जिससे ग्रीष्म ऋतु के दौरान इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। साथ ही जो नल-जल योजनायें पूरी हो चुकी हैं, उनकी लगातार मॉनीटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि लोगों को निर्वाध रूप से पानी की आपूर्ति होती रहे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने शनिवार को मुरार जनपद पंचायत के ग्राम टिहौली व अर्रोली पहुँचकर नल-जल योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिनन घरों में दिए गए नल कनेक्शन देखे और गाँव के इस छोर से उस छोर तक हो रही पेयजल आपूर्ति की वस्तुस्थिति जानी। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अनमोल कोचर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।