ग्वालियर।पीतांबरा माई प्रकाट्य उत्सव, रथयात्रा एवं दतिया गौरव दिवस के अवसर पर जीआर मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर व जयारोग्य अस्पताल के वरिष्ठ व विख्यात न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश शर्मा को प्रथम दतिया गौरव सम्मान मिला। यह सम्मान गृह, विधि, जेल व संसदीय कार्य मंत्री माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा दतिया स्टेडियम में आयोजित भव्य रंगारंग समारोह में दिया गया। ज्ञात रहे कि न्यूरोसर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश शर्मा जी की प्रारम्भिक शिक्षा दतिया में ही हुई है। आपके पिताजी डॉ जेपी शर्मा सर दतिया स्वास्थ्य विभाग में मेडीसिन रोग विशेषज्ञ के रूप में लंबे समय तक पदस्थ रहे। कहा जाता है कि एक बार दतिया में बीमारी फैली थी,तो डॉ जेपी शर्मा सर ने दिन-रात मरीजों का उपचार किया था। वहां के लोग आज भी उनकी तारीफ करते हैं। डॉक्टर्स व मरीज के सौहार्दपूर्ण संबंध के रूप में वे एक बड़े उदाहरण हैं।