ग्वालियर। 09.12.2023। थाना बहोड़ापुर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07.12.2023 को महिला को जान से मारने के इरादे से चाकू से गला काट कर भागने वाले बदमाश को सुकन्या पार्क आनंद नगर बहोड़ापुर के पास देखा गया है।
थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान सुकन्या पार्क आंनद नगर बहोड़ापुर के पास भेजा। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को नवगृह मंदिर के पास आंनद नगर बहोड़ापुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति से थाना बहोड़ापुर में महिला का गला काटने के अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपनी चाची को मारने की नीयत से चाकू से गला काटना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरर वरामद किया गया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को थाना बहोड़ापुर के अप0क्र0-1124/23 धारा 307 के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 07.12.2023 को फरियादी श्रीमती लक्ष्मी शाक्य निवासी रोशनी घर के पास खटीक मौहल्ला इंदरगंज ने रिपोर्ट की आज दोपहर को में करीब 01ः45 बजे अपने घर से में किलागेट सुनार के पास जा रही थी कि तभी शिंदे की छावनी पर मुझे मेरे जेठ का लड़का मिला और बोला कि मुझे तुम से कुछ बात करनी है। मेरे साथ चलो मैं उसके साथ उसकी मोटर सायकिल से आनंद नगर नवगृह मंदिर के पीछे पहुॅची जहॉ वह मुझसे शादी करने की कहने लगा। मैने उससे शादी करने से मना किया तो उसने मुझे जान से मारने की नीयत से पीछे से मेरा मुंह पकड़कर मेरा गला चाकू से काट कर भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में उक्त आरोपी के खिलाफ अप0क्र0-1124/23 धारा 307 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र तोमर, उनि0 पप्पू सिंह यादव, नितिन छिल्लर, विवेक प्रताप तोमर, सउनि0 दलवीर सिंह, प्र.आर0 चंद्रवीर सिंह, आर0 विजय गुर्जर, रूस्तम गुर्जर, गिर्राज शर्मा, सूरज सिरोनिया, कमलकांत पराशर की भूमिका रही है।